भरुआ सुमेरपुर। गत 28 जुलाई को गोवंश संरक्षित करने के दौरान नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी द्वारा पशुधन प्रसार अधिकारी से की गई अभद्रता पर जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम सदर केडी शर्मा ने 12 अगस्त को ईओ से जवाब तलब किया है।
गत 28 जुलाई को रात में हाईवे में गोवंश हटाने को लेकर अधिशाषी अधिकारी दिनेश आर्य एवं पशुधन प्रसार अधिकारी के मध्य कहासुनी हुई थी। इस पर अधिशाषी अधिकारी ने अभद्रता की थी। इसकी शिकायत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी से की थी। जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम सदर ने अधिशाषी अधिकारी को 12 अगस्त को 11:00 बजे बयान के लिए तलब किया है।
