भरूआ सुमेरपुर। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता ने पति सास ससुर के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा जान से मार देने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
फैक्टरी एरिया निवासी सरिता निषाद ने बताया कि उसकी शादी 2021 में पड़ोसी शिवमूरत निषाद के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति शिवमूरत,सास चंद्रकली, ससुर सियाराम दहेज में 50 हजार रुपये नकद की मांग करके उसके साथ मारपीट करते हैं। रुपये न लाने पर बच्चों सहित घर से निकाल देने की धमकी देते है। साथ ही पति का दूसरा विवाह कराने की बात करके जान से मार देने की धमकी दे रहे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर व्हाट्सअप पर आई थी।उसी आधार पर ससुरालीजनों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
