
जेके सीमेंट के बाढ़ राहत शिविर पहुंचे मंत्री
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। बाढ़ पीड़ितों को दिन-रात भोजन मुहैया कराने में जुटी जेके सीमेंट की जलशक्ति राज्य मंत्री ने सराहना करते हुए कहा कि संकट के समय में लोगों की मदद करना पुण्य का कार्य है।
यमुना बेतवा नदी में आई बाढ़ का धरातल पर निरीक्षण करने आए जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने दोपहर में राठ मोड पर बाढ़ पीडितों से मिलने के लिए पहुंचे हुए थे। यहां पर जेके सीमेंट रात दिन बाढ़ पीडितों को भोजन मुहैया कराने के लिए शिविर लगाकर कार्य कर रहा है। शिविर में पहुंचे राज्यमंत्री ने सराहना करते हुए कहा कि संकट के समय लोगों की मदद करना बहुत ही पुनीत कार्य है। इस मौके पर जेके सीमेंट के यूनिट हेड पंकज त्रिवेदी, मैनेजर अरुण कुमार दीक्षित, अविनाश नीरज, तरुण कुमार आदि मौजूद रहे। फैक्ट्री के मैनेजर अरुण कुमार दीक्षित ने बताया कि दोनों टाइम 5 हजार लंच पैकेट बांटे जा रहे हैं। उनके इस कार्य की सराहना सदर विधायक डा. मनोज कुमार प्रजापति व जिलाधिकारी घनश्याम मीना भी कर चुके हैं।
