केन की बाढ़ से चंद्रावल उफनाई किसवाही का रपटा डूबा


रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। केन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण चंदावल नदी कैथी,मौहर,किसवाही, परहेटा आदि गांव में उफना गई है। किसवाही गांव में बना रपटा डूब जाने से गांव का संपर्क अन्य गांवो से कट गया है। लोगों को 15 किलोमीटर का चक्कर लगाकर जसपुरा अथवा टोला गांव जाकर मौदहा सुमेरपुर हमीरपुर के अलावा अन्य जगहों पर आना-जाना पड़ रहा है।
यमुना बेतवा की तरह केन नदी भी उफान पर है। इसकी बाढ़ का पानी पैलानी के समीप से चंद्रावल नदी में घुस आ रहा है। इससे यह गडरिया,कैथी,मौहर,किसवाही, परहेटा गांव के समीप उफना रही है। किसवाही मुंडेरा मार्ग पर बना रपटा डूब जाने से इसका संपर्क अन्य गांवो से पिछले तीन दिन से कटा हुआ है। इस गांव के लोग जसपुरा अथवा टोला गांव पहुंचने के लिए 15 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर हमीरपुर सुमेरपुर मौदहा आदि जगह पर आने जाने को मजबूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *