मुस्करा(हमीरपुर)
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर कस्बे के ब्लॉक सभागार पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व कृतित्व पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील पाठक शामिल हुए। पंडित दीन दयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर संगोष्ठी को संबोधित किया।
संगोष्ठी में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्रहित में दिए गए योगदान को याद किया गया। विशेष रूप से जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए उनके संघर्षों को श्रद्धा पूर्वक स्मरण किया गया। कार्यक्रम में उनका प्रसिद्ध कथन “एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे” को याद किया गया। इस कार्यकम में जिला पंचायत सदस्य करन सिंह दद्दू, ब्लॉक प्रमुख वीरनारायण सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष शक्ति चौरसिया, धर्मपाल राजपूत, प्रीति द्विवेदी, सुनील अग्रवाल, अभिषेक तिवारी, अंकुर तिवारी, निश्चल दीक्षित समेत दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

