राठ——कोतवाली क्षेत्र के सरसई गाँव में गुटखा थूकने का विरोध करने से नाराज एक दबंग व्यक्ति ने 65 वर्षीय एक वृद्ध महिला को दूसरी मंजिल की छत से पहली मंजिल की छत पर फेंक दिया। दबंग के द्वारा छत से फेंके जाने पर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन फानन में इलाज हेतु राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायल हुई महिला के पुत्र ने राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के सरसई गांव की निवासी महिला तारारानी पत्नी स्वामीप्रसाद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के दौरान बताया कि उसके मकान के बगल में उसके पारिवारिक जनों का मकान है।उसके परिवार का एक दबंग युवक पान मसाला खाकर अपनी दूसरी मंजिल की छत से उसके मकान की छत पर थूक देता है। रविवार की शाम उक्त दबंग युवक अपनी छत से उसकी छत पर थूक रहा था। जब उसने मौके पर पहुंच कर उक्त युवक से पान मसाला थूकने का विरोध किया तो उक्त दबंग ने उसे छत से नीचे फेंक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने तत्काल इलाज हेतु सीएचसी में भर्ती कराया। घायल महिला के पुत्र ने बताया कि उक्त दबंग युवक जमीनी विवाद के चलते उनके परिवार से रंजिश मानता है तथा इसके पहले भी उक्त दबंग उसके साथ मारपीट कर चुका है।
मामले में कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस टीम को भेज कर घटना की जांच कराई गई है तथा मामले में वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
