भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के ग्राम दरियापुर में युवती के साथ हुई छेड़खानी के मामले में युवती के अदालत में दिए गए बयान के बाद पुलिस ने दुष्कर्म की धारा बढ़ाकर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
गत दिनों दरियापुर निवासी सुमित सोनकर ने गांव की एक युवती को घर बुलाकर अश्लील हरकत करते हुए फोटो बना लिए थे। युवती ने इसकी शिकायत पिता से की थी। युवती के पिता ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अदालत में हुए बयान में युवती ने दुष्कर्म करने की बात कही थी। युवती के बयान के बाद पुलिस ने दुष्कर्म की धारा बढ़ाकर युवक को हिरासत में लेकर न्यायालय भेजा था। न्यायालय से युवक को जेल भेजा गया है।
