भरुआ सुमेरपुर। औचक निरीक्षण में आये उत्तर मध्य रेलवे झांसी के डीआरएम ने स्टेशन पर गंदगी देखकर स्टेशन मास्टर को कड़ी फटकार लगाते हुए स्टेशन में कूड़ादान लगवाने के निर्देश दिए। प्लेटफार्म के सुंदरीकरण में जगह जगह टाइल्स टूटी पाए जाने पर कहा कि ठेकेदार से बगैर भुगतान दिए कार्य कराया जाये। इसके बाद वह बांदा के लिए रवाना हो गये।
उत्तर मध्य रेलवे झांसी के डीआरएम अजय प्रताप सिंह ने दोपहर में रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। स्टेशन परिसर में गंदगी पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए स्टेशन मास्टर अमानुद्दीन को कूड़ा दान लगाने के निर्देश दिए। प्लेटफार्म के सुंदरीकरण के बाद जगह जगह टाइल्स टूटी देखकर उन्होंने ठेकेदार से बगैर भुगतान दिए कार्य कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने उन्हें 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिसमें हरिद्वार जबलपुर एक्सप्रेस को पुन शुरू कराने, इंटरसिटी एवं मेमू ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित करने, प्लेटफार्म संख्या दो एवं तीन में तीन में टीनशेड लगवाने, स्टेशन से गेट संख्या 31 तक नाला निर्माण कराने तथा सभी प्लेटफार्मों में कोच पोजिशनल प्रणाली लगाने की मांग की है।

