रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। ट्रैक्टर ट्राली मे बैठाकर यात्रा करना तमाम बार लोगों को महंगा साबित हो चुका है। इसके बाद भी ट्रैक्टर ट्राली से यात्रा करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को दोपहर में पैलानी बस स्टैंड में ऐसा ही नजारा देखने को मिला जबकि सुबह मौदहा के नरायच के पास ट्रैक्टर ट्राली से एक बड़ा हादसा हुआ है।
ट्रैक्टर ट्राली के कृषि कार्य हेतु पंजीकृत होता है। सवांरिया बैठाकर चलना गैरकानूनी है लेकिन इसके बाद लोग तमाम मांगलिक कार्यक्रमों में महिलाओं बच्चों को ट्राली में बैठाकर फर्राटा भरते हुए चल देते हैं। ऐसा ही नजारा दोपहर को पैलानी बस स्टॉप में कैमरे में कैद किया गया। एक ट्रैक्टर चालक करीब दो दर्जन महिलाओं बच्चों को ट्राली में बैठाकर किसी मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहा था। चालक ने अपना नाम जगदेव देवगांव बताते हुए कहा कि शादी में शामिल होने जा रहे हैं। जब उससे कहा गया कि ट्रैक्टर में सवारियां बैठाना गैर कानूनी है तो उसने तपाक से कहा कि इस देश में बहुत कुछ गैरकानूनी है।

