गत 22 जून को हुआ था विवाद
सीओ के आदेश पर लिखा गया मुकदमा
पुलिस ने दो असलहे किये जब्त
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। खेत में चारों तरफ तारबाड़ी कराकर जुताई करते समय सजायाफ्ता ने अपने पुत्रों के साथ पहुंचकर पुलिस के समक्ष असलहा लहराते हुए जमकर गाली गलौज की और जान से मार देने की धमकी देते हुए ट्रैक्टर में तोड़फोड़ करते हुए तारबाड़ी उखाड़कर मडैया तोड़ दी। सीओ सदर के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके दो असलहे जब्त किए हैं।
कैथी निवासी रामपाल श्रीवास ने बताया कि सीओ सदर राजेश कमल को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह गत 22 जून को अपने खेत में तारबाड़ी कराकर फसल बोने के लिए ट्रैक्टर से जुताई करा रहा था। उसी समय कस्बा निवासी मानसिंह अपने पुत्रों आशीष सिंह, विकास सिंह के साथ दस अज्ञात लोगों के साथ आ धमका और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से बंदूके तान दी। घटना के समय कस्बा निवासी गुलबदन सिंह आदि भी मौजूद थे। सभी ने बुरी बुरी गालियां देते हुए तारबाडी़ उखाड़ दी और जुताई करने आए ट्रैक्टर में तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गए। सीओ सदर के आदेश पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351(3), 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज करके दो असलहे जब्त किए हैं। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि 22 जून की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। दोनों पक्षो का शांति भंग में चालान किया गया था।
