रियल मीडिया नेटवर्क
राठ हमीरपुरचिल्ली गांव में करीब एक सप्ताह पहले हुई वृद्ध किसान की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक में हत्या करने की बात कबूल की है।
वजानकारी के अनुसार 5 जुलाई को कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव निवासी 68 वर्षीय विजय बहादुर पुत्र स्वामी प्रसाद राजपूत की उसी के ट्यूबवेल पर फावड़े से वार कर हत्या कर दी गई थी। घटना के वक्त विजय बहादुर दोपहर में अपने ट्यूबवेल पर सो रहे थे। हत्या की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया था और आक्रोशित ग्रामीणों ने पास से गुजर रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को कुछ देर के लिए जाम कर दिया था। हैरानी की बात यह रही कि आरोपी ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए इस विरोध में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था पुलिस और एसओजी टीम के लिए यह मामला चुनौती बना रहा। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और गांव वालों से पूछताछ के बाद पुलिस की शक की सुई गांव के ही वीरेंद्र राजपूत पुत्र रामेश्वर की ओर घूमी। पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान वीरेंद्र ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसे शक था कि मृतक विजय बहादुर के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। इसी रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार, घटना के दिन वीरेंद्र अपने ट्यूबवेल पर ही था। उसने विजय बहादुर को अकेले ट्यूबवेल पर सोते देखा तो मौका पाकर वहां पहुंच गया और पास रखे फावड़े से सोते हुए वृद्ध पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। सिर पर गंभीर चोट लगने से विजय बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद वीरेंद्र ने खून लगे कपड़े बदल दिए और खुद को बचाने के लिए एक्सप्रेसवे पर लगे जाम में हिस्सा लेकर लोगों को भड़काता रहा।पुलिस ने आरोपी के खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। कोतवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
