भरुआ सुमेरपुर। गत 31मई को हाईवे पर नरायनपुर के आगे पेट्रोल पंप के पास वाहन का इंतजार कर रहे तीन युवकों को अज्ञात वाहन कुचलने के बाद मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इस घटना में एक युवक की मौके पर तथा दो युवकों के इलाज के दौरान मौत हुई है।
बिवांर थानाक्षेत्र के बंडा गांव निवासी रामगोपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि बीते 31 मई को उसका पुत्र आशीष (25), देवेंद्र कुमार (24) व जयशंकर (25) के साथ रिश्तेदारों की बरात में शामिल होने हमीरपुर जा रहे थे। बरात सुमेरपुर से हमीरपुर जा रही थी। तीनों हाईवे में नरायनपुर गांव के आगे पेट्रोल पंप के पास साधन का इंतजार कर रहे थे। तभी अज्ञात वाहन कुचलकर भाग गया। तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया था। सदर अस्पताल में आशीष को मृत घोषित कर दिया गया था। जयशंकर और देवेंद्र को कानपुर रेफर किया गया था। देवेंद्र को परिजन इलाज के लिए ग्वालियर ले गए थे। सात जून को देवेंद्र की ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि 10 जून को जयशंकर की मौत इलाज के दौरान कानपुर में हो गई थी। तीनों की मौत के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अचानक हुई तीन मौतों से गांव में मातम पसरा हुआ है।
