यादव महासभा की जिला स्तरीय बैठक में इटावा कांड की हुई निंदा


रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा की जिला स्तरीय बैठक महासभा के नगर अध्यक्ष के नवनिर्मित आवास में जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर गहन मंथन करके कुछ नामों पर विचार किया गया। बैठक में इटावा कांड की निंदा की गई।
बैठक की जानकारी देते हुए महासभा के नगर अध्यक्ष रमाशंकर यादव आचार्य जी ने बताया कि जिलाध्यक्ष सुघर सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला कार्यकारिणी के साथ युवा एवं महिला प्रकोष्ठ के गठन पर मंथन किया गया। संगठन को मजबूत बनाने के लिए कुछ नामों का चयन किया गया। जल्द ही इन नामों को फाइनल करके जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। बैठक में इटावा कांड की घटना की निंदा करते हुए शासन प्रशासन पर समुचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। बैठक में राजकिशोर बाबा, शारदादीन यादव, जगराम यादव, जंग बहादुर यादव, बदलू फौजी, अजय उर्फ कल्लू यादव, नंदकिशोर यादव, सुरेश यादव दपसौरा, सुरेश नन्ना, बिरखेरा प्रधान महासभा के सहसंयोजक अशोक कुमार यादव एडवोकेट, प्रेम शंकर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *