रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल अजहा का पर्व सुख,शांति अमन चैन की दुआ के साथ मनाया गया। कस्बे की ईदगाह में हाजी हाफिज सैफुल्लाह ने नमाज अदा कराई। ईद उल अजहा का पर्व कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में अमन चैन की दुआ की कामना की। इस मौके पर कस्बे में पेश इमाम हाजी हाफिज सैफुल्लाह ने नमाज अदा कराई। इसके अलावा इंगोहटा, विदोखर,पलरा,नदेहरा,चंदपुरवा बुजुर्ग,मुंडेरा, पत्योरा आदि गांवों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। सभी जगह पर साफ सफाई,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराए गए। ईदगाह में थानाध्यक्ष अनूप सिंह,नायब तहसीलदार प्रदीप निगम,रज्जू यादव, डॉ.शैलेंद्र गुप्ता,लेखपाल अशोक कुमार सहित फायर बिग्रेड एवं एंबुलेंस कर्मी मौजूद रहे।इसके बाद कुर्बानियों का दौर शुरू हुआ जो दिन भर चलता रहा।
