रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के बांदा मार्ग में नरहे बाबा के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार कर घायल कर दिया।
सदर कोतवाली के हेलापुर निवासी संदीप नामदेव ने बताया कि वह 5 जून को अपने मित्र की शादी में बांदा जनपद के रामपुर गांव गया था। 6 जून को दोपहर में वह बाइक से वापस लौट रहा था। तभी नरहे बाबा आश्रम के सामने बांदा की ओर जा रही कार ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसे गंभीर चोटे लगी हैं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपी है।
