भरुआ सुमेरपुर। बस स्टॉप में आर्यावर्त बैंक के समीप हाईवे में तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में युवक के दोनों पैर टूट गए हैं। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से युवक को अस्पताल पहुंचाकर परिजनों को सूचित किया। घटना करके भाग रहे डंफर को पुलिस ने बस स्टॉप के समीप से दबोचकर फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी में खड़ा कराया है।
बांदा जनपद के जसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर का निवासी राजेश कुमार 30 वर्ष बाइक लेकर कस्बे में बाजार करने आया था। आर्यावर्त बैंक के समीप हाईवे में 12 बजे कबरई की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार युवक के दोनों पैर टूट गए हैं। राहगीरों की मदद से युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर युवक को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घटना करके भाग रहे डंफर को पुलिस ने बस स्टाप के समीप से दबोचकर फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी में खड़ा कराया है।

