
हाईवे जाम होने से सदर अस्पताल नहीं पहुंच सका था घायल
तीन घंटे तक इलाज न मिलने से युवक ने तोड़ा दम
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। तपोभूमि जा रहे बाइक सवार युवक को छोटे पावर हाउस के पास मौदहा की ओर से आ रहे डंपर से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल भेजा गया। लेकिन हाईवे पर जाम होने के कारण घायल को ले जा रहा वाहन तीन घंटे तक फंसा रहा। जिससे इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
सुमेरपुर कस्बे के वार्ड संख्या 10 के निवासी पीयूष 28 वर्ष पुत्र नरेंद्र प्रतिदिन की तरह सुबह करीब 6.30 बजे बाइक से बिना हेलमेट लगाए तपोभूमि जा रहा था। तभी छोटे पावर हाउस के पास हाईवे पर सामने से आ रहे डंपर ने इसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक चकनाचूर हो गई। घायल को राहगीरों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन हाईवे पर जाम लगे होने के कारण घायल को ले जा रहा निजी वाहन लगभग तीन घंटे तक जाम में फंसा रहा। जिससे इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पिता नरेंद्र ने बताया कि दो भाइयों में यह छोटा और अविवाहित था। उसने गैस चूल्हा आदि मरम्मत करने की दुकान खोल रखी थी।
