भरुआ सुमेरपुर। बीती रात बिदोखर पुरई में शराब के नशे में धुत युवक ने भाला मारकर पड़ोसी को लहुलुहान कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
बिदोखर पुरई निवासी विजय कुमार लखेरा का आरोप है कि बीती रात 10 बजे वह घर के दरवाजे पर लगे अपने निजी हैंड पंप में मोटर डलवा रहा था। तभी शराब के नशे की हालत में पड़ोसी रामगोपाल लखेरा आया और गाली गलौज करते हुए पैर में भाला मारकर लहुलुहान कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
