ब्लाक में आयोजित हुआ चिन्हांकन शिविर
अच्छा व्यवहार न करने पर ब्लाक प्रमुख ने कर्मी को फटकारा
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर।कस्बे के ब्लॉक सभागार में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 51 प्राप्त आवेदनों में सर्वाधिक स्मार्टफोन की मांग की गई है। विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मी द्वारा दिव्यांगों को सम्मानजनक व्यवहार न करने पर ब्लाक प्रमुख जयनारायण सिंह यादव ने जमकर फटकार लगाई।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने शनिवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रामलखनञ गुर्जर के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया गया।इसमें दिव्यांगों को सुविधा प्रदान करने के लिए कृत्रिम अंग सहायक उपकारणों का चिन्हांकन किया गया। शिविर में 51 दिव्यांगों ने आवेदन पत्र जमा किए है। जिसमें ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर,हियरिंग एड, बैसाखी, एमआर किट,वाकिंग स्टिक सहित स्मार्टफोन की मांग की गई है। शिविर में मौजूद विभाग के वरिष्ठ सहायक संतोष प्रकाश ने बताया कि 51 दिव्यांगजनों के सापेक्ष 30 ने स्मार्टफोन की डिमांड की है। बताया कि सभी आवेदनों को जांच उपरांत संबंधित कंपनी को उपकरण उपलब्ध कराने के लिए पत्राचार किया जाएगा। शिविर में एडीओ समाज कल्याण आशीष कुमार, जन साहस के पंकज कुमार मौजूद रहे।उधर विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने दिव्यांगजनों के साथ अच्छा व्यवहार न करने पर ब्लाक प्रमुख जयनारायण सिंह यादव ने जमकर फटकार लगाई।इसके बाद धूप से आए दिव्यांगजनों को कर्मी पानी पिलाते नजर आया।
