24 घंटे बीत जाने के बाद भी अधिकारी फैक्टरी में जमाए है डेरा
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे की फैक्टरी एरिया में संचालित रिमझिम इस्पात लिमिटेड में एक बार फिर स्टेट जीएसटी की टीम ने छापा मारकर जांच पड़ताल शुरू कर रखी है। 24 घंटे से चल रही जांच पड़ताल में कितने टैक्स की चोरी की गई है इसका खुलासा नहीं हो सका है।
बता दें कि राज्य कर विभाग ने पान मसाला एवं स्टील,आयरन फैक्टरियों में की जा रही टैक्स चोरी को रोकने के लिए अपने अधिकारी बैठा दिए थे। उसी दौरान कस्बे की रिमझिम इस्पात लिमिटेड में भी राज्य कर विभाग की टीम ने छापा मारा था। करीब एक सप्ताह तक लंबी जांच पड़ताल चली थी। लेकिन जांच पड़ताल के बाद कितने की टैक्स चोरी हुई, इसका खुलासा नहीं हुआ था। फिर टैक्स चोरी की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को करीब 3:00 बजे चार गाड़ियों में स्टेट जीएसटी की टीम ने फैक्टरी में छापा मारा। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी जांच पूरी नहीं हुई। अधिकारी शनिवार को भी फैक्टरी के कागजातों की जांच पड़ताल करते रहे। जब जांच टीम से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से साफ मना कर दिया। फैक्टरी मैनेजर मनोज गुप्ता ने शुक्रवार को बताया था कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा है। लेकिन शनिवार को फैक्टरी के निदेशक संजीव अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्टेट जीएसटी की टीम के अधिकारी है। वह कारोबार से संबंधित अभिलेखों की जांच पड़ताल कर रहे हैं।बताया कि अधिकारियों की डिमांड के अनुसार उन्हें अभिलेख उपलब्ध करा दिए हैं।

