रियल मीडिया नेटवर्क
हमीरपुर। मौदहा क्षेत्र के ग्राम टिकरी में घरेलू कलह के चलते पति ने तमंचे से गोली मारकर पत्नी को घायल कर दिया। जिसको लहूलुहान हालत में बांदा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया है। जहां पूनम जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर आरोपी की तलाश शुरू दी है। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टिकरी निवासी नत्थू सिंह ने पत्नी उर्मिला की तबीयत खराब होने की सूचना देकर गुजरात के अहमदाबाद में रह रहे पुत्र संग्राम सिंह व वर्तमान में अपने मायके बांदा जनपद के बिलगांव गांव में रह रही उसकी पत्नी पूनम सिंह को गांव बुलाया था। और रविवार को उर्मिला को इलाज के लिये बांदा ले गये थे। सूचना पाकर संग्राम सिंह व पूनम दोनों बीती शाम गांव पहुंचे और आज दोपहर को दोनों के बीच किसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ। जिसके बाद आक्रोशित संग्राम सिंह ने घर में रखे 315 बोर के अवैध तमंचे से पूनम के सीने में गोली मार दी। जिससे वह लहुलुहान होकर फर्श पर गिर पड़ी। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में बांदा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां वह जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विनीता पहल व कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उनकी 13 वर्षीया पुत्री अंशिका व 9 वर्षीय पुत्र कृष्णा मां की हालत देख बेहाल हो गये हैं। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।
