भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के ग्राम अतरैया में पांच लोगों ने पति-पत्नी को गाली गलौज करके जमकर मारा पीटा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
अतरैया निवासी आशा सिंह ने बताया कि उसके पति श्याम सिंह को गांव निवासी पवन, अवधेश, बृजेश, नीरज गाली गलौज कर रहे थे। जब वह बचाने पहुंची तब केशकली ने भी उसे पीटा। आशा सिंह की तहरीर पर पुलिस ने पांचों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
