भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत उजनेड़ी के एक युवक ने जिलाधिकारी को शिकायत सौंपकर सार्वजनिक भूमि मे बनाए गए खाद के गड्ढों को ढहाकर जमीन में कब्जा करने का आरोप लगाया है।
उजनेड़ी निवासी नरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को सौंपी शिकायत में आरोप लगाया है कि गांव के कुछ दबंग लेखपाल, प्रधान से सांठगांठ बनाकर सार्वजनिक भूमि में बनाए गए सरकारी खाद के गड्ढों को ढहाकर सरकारी जमीन में कब्जा जमाकर भवन निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं। युवक ने जिलाधिकारी से सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे को रोके जाने की मांग की है। जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।
