रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के बस स्टाप के समीप एक गेस्ट हाउस में आयोजित सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में नौ जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। सदर विधायक ने मौजूद रहकर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। संगम सेवा समिति द्वारा आयोजित सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में नौ जोड़ों ने एक दूसरों को वरमाला पहनाकर जीवनसाथी चुना। सदर विधायक डॉ मनोज कुमार प्रजापति ने मौजूद रहकर वर वधु को आशीर्वाद देते हुए कहा कि संस्था का यह प्रयास काबिले तारीफ है। ऐसे सामूहिक आयोजनों से गरीबों को बड़ी राहत मिलती है। संस्था के अध्यक्ष अजय प्रजापति ने सभी के प्रति आभार जताते हुए वर वधु को घर गृहस्थी का सामान भेंट करके सभी को विदा किया।
सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में नौ जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ
