रियल मीडिया नेटवर्क
राठ हमीरपुर। अपने सबमर्सिबल पंप को उखाड़ने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही न होने की हताशा के चलते युवा भाजपा नेता ने फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
भाजपा के तहसील सरीला के महामंत्री युवा नेता बीलपुर (ममना) ग्राम निवासी 28 वर्षीय शिवेंद्र द्विवेदी के घर के सामने उनका सबमर्सिबल पंप लगा हुआ था और टंकी रखी हुई थी। उनके पिता ने तीन लोगों को काफी देर तक वहां बैठे हुए देखा, जब वह सुबह उठे और बाहर आए, तो उनका सबमर्सिबल पंप निकाल कर फेंक दिया गया था और टंकी भी टूट गई थी। घर में जानकारी देने पर उनके दूसरे नंबर का पुत्र शिवेंद्र द्विवेदी थाना जलालपुर गया और अपनी पीड़ा बताई ।परंतु कुछ न हो पाने की के कारण क्षुब्ध होकर उसने कुछ देर बाद फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी।
सूचना पाते ही क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने सरीला स्वास्थ्य केंद्र जाकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
