राठ हमीरपुर। कस्बे के मियांपुरा कोटबाजार इलाके में शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे दो बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी के मकान में घुसकर घर में मौजूद सर्राफा व्यापारी की पत्नी माया देवी को चाकू की नोक पर डराते हुए अलमारी के लॉकर में रखी 100 ग्राम सोने की ज्वैलरी लूट कर वारदात को अंजाम दे डाला था। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने घटना की गहनता से जांच पड़ताल की थी। जिसके बाद राठ कोतवाली पुलिस की टीम ने किसी तरह से रविवार की रात करीब 2:00 बजे सर्राफा व्यापारी प्रमोद सोनी पुत्र नारायणदास के घर में हुई लूट की वारदात में शामिल एक आरोपी को राठ क्षेत्र के नौहाई मोड़ के पास मुठभेड़ के दौरान दोनों पैरों में गोलियां लग गई। जिसके बाद घायलावस्था में आरोपी व्यक्ति को इलाज हेतु राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
रविवार को राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्राफा व्यापारी प्रमोद सोनी के मकान में हुई लूट की वारदात में शामिल मुस्करा थाना क्षेत्र के कंधौली गांव का निवासी युवक राजेंद्र पुत्र हरगोविंद पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है तथा उसे दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं। बताया कि आरोपी व्यक्ति के पास से अवैध तमंचा सहित एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस सहित लूटा हुआ मंगलसूत्र बरामद हुआ है।

