० दोनों पक्षो के एक दर्जन लोग हुए नामजद
रियल मीडिया नेटवर्क । सुमेरपुर। बांकी गांव की एक युवती ने गांव के आधा अर्जन लोगों पर घर में घुसकर प्राणघातक हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
बांकी गांव की शचि तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि 3 साल पूर्व मेरे ताऊ हरनारायण तिवारी ने मेरे पिता के नाम एक दान पत्र लिखा था। इसको लेकर गांव निवासी राकेश तिवारी आदि रंजिश मानने लगे हैं। गत 14 मई को सुबह 7:00 बजे राकेश तिवारी, कैलाश तिवारी, प्रांशु तिवारी, सरोज तिवारी, सेजल तिवारी गांव निवासी राकेश नामदेव के साथ घर में घुस आए सभी लोग लाठी डंडे चाकू लिए थे। इन्होंने मेरे पिता वीरनारायण तिवारी को सिर पर लाठी मार कर घायल कर दिया। जिससे वह बेहोश हो गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसी तरह सरोज तिवारी ने वीरनारायण, अर्चना, वैभव उर्फ सचिन, शचि दो-तीन अज्ञात के खिलाफ मारपीट गाली गलौज का मुकदमा दर्ज कराया है।
