भरुआ सुमेरपुर। केंद्र सरकार ने जीएसटी के दामों कमी करके बाजार में रौनक लौटा दी है। केंद्र सरकार का यह कदम सराहनीय है। ऑनलाइन व्यापार कर रही विदेशी कंपनियों के कारोबार को और बंद कर दिया जाए तो इससे छोटे व्यापारियों के साथ ग्राहकों का भला होगा क्योंकि विदेशी कंपनियां ऑनलाइन व्यापार के माध्यम से सस्ते दामों में नकली माल थमाकर ग्राहको ठग रही है। उक्त बातें नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ने कस्बे में आकर कहीं इसके बाद वह बाजार में भ्रमण करके व्यापारियों से मिले और उनकी समस्याओं को सुनकर सरकार से समाधान करने का भरोसा दिया।
शुक्रवार को कस्बे में आए नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद बिहारी मिश्रा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी के दामों में कमी करके बाजार में रौनक वापस ला दी है। इससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा विदेशी कंपनियों के व्यापार में रोक लगाकर स्वदेशी को बढ़ावा देने की जरूरत है। इससे छोटे व्यापारी लाभान्वित होंगे और स्वदेशी व्यापार को मजबूती प्रदान होगी। इसके बाद उन्होंने बाजार में भ्रमण करके व्यापारियों की समस्याओं को सुना इस मौके पर जिलाध्यक्ष के जी अग्रवाल, नगर अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू, महामंत्री श्यामलाल गुप्ता, अनुज शिवहरे, आशीष गुप्ता, कल्लू चौरसिया, राम जी मिश्रा, दिनेश सोनकर, चित्रांशु खरे, मृत्युंजय गुप्ता आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे। इसके बाद वह मौदहा के लिए रवाना हो गए।

