भरुआ सुमेरपुर। गत 30 अप्रैल की रात इंगोहटा में विवाहिता साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर पति, सास, ससुर,देवर के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है।
महोबा जनपद के कबरई थानाक्षेत्र के बरबई गांव निवासी तेज प्रताप प्रजापति ने बताया कि उसने अपनी पुत्री सुमन का विवाह 12 वर्ष पूर्व इंगोहटा निवासी अवनीश प्रजापति के साथ किया था। शादी के बाद से ही पति उसकी पुत्री को मारपीट करके प्रताड़ित करता रहा। गत 30 अप्रैल को अवनीश ने अपने पिता दर्शन, मां चुन्नी देवी, भाई आशीष के साथ मिलकर उसकी पुत्री को बेरहमी के साथ मारा पीटा और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने पिता की तहरीर पर चारों के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट दर्ज होते ही आरोपी भूमिगत हो गए हैं।
