रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के पैलानी बस स्टैंड के समीप इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में इनवर्टर की बैटरी अचानक फट जाने से दुकानदार मामूली रूप से झुलसा है। अचानक हुई इस घटना से दुकान में बैठे लोग भाग खड़े हुये।
कस्बा निवासी नरेश कुमार की पैलानी बस स्टॉप के समीप इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की दुकान है। अपरान्ह 3 बजे के बाद दुकान में रखी इनवर्टर की बैटरी में अचानक विस्फोट हो गया और बैटरी के चीथड़े उड गये। बैटरी का तेजाब दुकानदार नरेश के ऊपर आ गिरा इससे वह झुलस गया। अचानक हुये विस्फोट से दुकान में बैठे लोग भाग खड़े हुये। दुकानदार का एक निजी चिकित्सक से उपचार कराया गया है।

