दुकान का ताला तोड़ 50 हजार का पान मसाला व सिगरेट ले गए चोर

भरुआ सुमेरपुर। हाईवे किनारे स्थित इंगोहटा बस स्टैंड पर बृहस्पतिवार की रात चोरों ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक दुकान का ताला तोड़कर पान मसाला, सिगरेट और अन्य सामग्री समेत करीब 50 हजार रुपये का माल चोरी कर ले गए।

पीड़ित दुकानदार धनीराम साहू ने बताया कि वह रात में दुकान बंद करके घर चला आया था। सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला। अंदर रखे करीब तीस हजार मूल्य के एसएनके गुटखे के गत्ते एवं बीस हजार कीमत के केशर मसाला के पैकेट, सिगरेट और अन्य सामान गायब था। पीड़ित ने इंगोहटा पुलिस चौकी में घटना की जानकारी दी। इंगोहटा बस स्टैंड एक प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र है। जहां इंडियन बैंक समेत दो दर्जन से अधिक दुकानें संचालित हैं। इससे कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी भी स्थित है। लेकिन रात में गश्त न होने से चोर अक्सर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि इंगोहटा में पुलिस चौकी होने के बावजूद चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब तक कई चोरियां हो चुकी हैं।लेकिन एक भी चोरी का खुलासा नहीं है। इससे व्यापारियों में भय एवं असंतोष व्याप्त है। उन्होंने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।इंगोहटा चौकी इंचार्ज मनीष पटेल ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है।शीघ्र घटना का खुलासा किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *