रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। गत 23 जून की रात अवैध असलहों संग जबरिया जेके सीमेंट से ट्रक छुड़ाकर ले जाने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस पिछले तीन दिनों से थाने में रखकर खुशामद कर रही है। आरोपी जनपद में तैनात एक पुलिस ऑफिसर का करीबी रिश्तेदार बताकर थाना पुलिस पर रौब दिखा रहा है। पुलिस इसको मुलजिम होने के बाद कुर्सी में बैठाये हुए है।
गत माह 23 जून को जेके सीमेंट फैक्ट्री में एक फर्जी नंबर का ट्रक सुरक्षा कर्मियों ने फैक्ट्री के अधिकारियों के साथ मिलकर पकड़ा था। यह ट्रक फैक्ट्री में सीमेंट लोड करने आया था। शक होने पर हुई जांच में ट्रक का नंबर फर्जी था। उसके बाद ट्रक को फैक्ट्री में खड़ा करा लिया गया था। इस घटना से बौखलाकर सुमित गुप्ता ने सात अज्ञात लोगों के साथ फैक्ट्री में घुसकर अवैध असलहों के साथ जमकर गदर काटी थी और सुरक्षा कर्मियों पर असलहे तानकर ट्रक को छुड़ाकर ले गये थे। फैक्टरी के सुरक्षा अधिकारी एसके सिंह ने सुमित गुप्ता सहित सात अज्ञात लोगों को नामजद करके रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को गत वृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया था। तब से अब तक थाने में बैठकर उसकी खातिरदारी की जा रही है। जबकि नियमानुसार किसी भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करने के बाद थाने में नहीं रख सकती है लेकिन चूंकि आरोपी जिले में तैनात एक पुलिस अधिकारी को अपना सगा रिश्तेदार बता रहा है। इस वजह से पुलिस उसे जेल भेजने की बजाय उसको थाने में रखकर खातिरदारी कर रही है और यह हवालात के बजाय बाकायदा कुर्सी में बैठकर अपराधी होने के बाद कानून को ठेंगा दिखा रहा है।
थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि आरोपी से पूंछतांछ की जा रही है। अभी तक असलहे के साथ अन्य आरोपियों को नाम सामने नहीं आए हैं। पूछताछ पूर्ण होने के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा।

