बहराइच सेशन्स हाऊस एवं जजेज कालोनी में सम्पन्न हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

फहीम किदवई

बहराइच 05 जुलाई। सेशन्स हाऊस, बहराइच एवं जजेज कालोनी, बहराइच में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच सतेन्द्र कुमार ने धर्मपत्नी श्रीमती प्रभा वाजपेयी तथा न्यायिक अधिकारियों व वन विभाग के अधिकारियों के साथ पौध रोपण किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश श्री कुमार ने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। यह हवा को शुद्ध करते हैं, पानी को संरक्षित करते हैं और पेड़ पक्षियों के साथ-साथ वन्यजीवो के लिए भी आवास के रूप में सहायता करते हैं। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर पारिस्थितिक संतुलन बनाये रखने के लिए पेड़ पौधे अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं और हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।
पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण संजीव कुमार त्यागी, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय संजय कुमार, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा, विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) राकेश कुमार सिंह, तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री कविता निगम, चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील प्रसाद, षष्ठम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरबिन्द कुमार गौतम, विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) दीपकान्त मणि, पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच विराट शिरोमणि, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफटीसी प्रथम आनन्द शुक्ला, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफटीसी द्वितीय अनिल कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रतिभा चौधरी, सिविल जज (प्र.ख.) श्रीमती नीलम सरोज, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वीरेन्द्र कुमार, अपर सिविल जज (प्र.ख.) सुश्री प्रिया कुमारी, सिविल जज (अ.ख.) श्रीमती अमीय भाषिनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती बुशरा नूर, सिविल जज (अ.ख.). कैसरगंज श्रीमती पियूषिका तिवारी, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय महसी पंकज कुमार, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती संगीता गौड़, न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय, नानपारा अरूण यादव, अपर सिविल जज (अ.ख.), कोर्ट नं. 2 पुष्पेन्द्र सिंह, अपर सिविल जज (अ.ख.), कोर्ट नं. 3, सुश्री शिवाली मिश्रा, अपर सिविल जज (अ.ख.), कोर्ट न. 4 सुश्री शीतल सिंह, अपर सिविल जज (अ.ख.), कोर्ट नं. 5 सुश्री अर्जिता वर्मा, सिविल जज (अ.ख.)/एफटीसी सुश्री रूपाली तिवारी द्वारा भी पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वन विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *