फहीम किदवई
बहराइच आदमखोर भेडिया ने अब तक दो मासूम बच्चों को निवाला बनाया है जबकि दो बच्चों को घायल कर चुका है।
इस भेड़िए को पकड़ने के लिए लगातार वन विभाग की टीम इलाके में ड्रोन कैमरा चलाकर रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही थी लेकिन बार-बार चकमा देकर फरार हो रहा था आज आखिरकार वन विभाग की टीम ने इसको कड़ी मशक्कत के बाद पिंजरे में कैद कर लिया है। डीएफओ अजीत प्रताप ने बताया कि भेड़िया पिंजरे में कैद हो गया है इसको उच्च अधिकारियों से बातचीत के बाद चिड़ियाघर में भेजा जाएगा।फिलहाल नर पक्षी भेड़िए को पिंजरे में कैद किए जाने के बाद ग्रामीणों में थोड़ी राहत की सांस जरूर है लेकिन अभी भी डर बरकरार है क्योंकि भेड़िए का कुनबा काफी बड़ा होता है इसको लेकर वन विभाग की तरफ से लगातार सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है।

