
रियल मीडिया नेटवर्क
कानपुर। नगर निगम मुख्यालय, मोतीझील में पार्षदगण डा0 चन्द्रशेखर को न हटाये जाने पर के विरूद्ध अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये। पार्षदों द्वाराा सदन की बैठक दिनांक 24.12.2024 के प्रस्ताव संख्या 67 में अतिरिक्त नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 चन्द्रशेखर को हटाते हुए सर्वसम्मति से इनके विरूद्ध शासन को पत्र प्रेषित किये जाने का प्रस्ताव पारित किया था, किन्तु 07 माह के उपरान्त भी आज तक डा0 चन्द्रशेखर के विरूद्ध न तो पत्र प्रेषित किया गया और न ही उनको कार्य से विरत किया गया, इस प्रकरण पर पार्षदो में काफी रोष था, जिसके कारण धरने का आयोजन किया गया। पार्षदों ने महापौर को निम्न मांग पत्र सौंपा।.डा0 चन्द्रशेखर को तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग से हटाया जाये।डा0 चन्द्रशेखर के विरूद्ध नगर आयुक्त द्वारा शासन को पत्र प्रेषित किया जाये।डा0 चन्द्रशेखर के पास वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी वर्कशाप पद का दायित्व होने के कारण स्वयं अपने हस्ताक्षर से इनोवा वाहन एवं प्रतिमाह 3000 (तीन हजार) किलोमीटर वाहन चलाये जाने का आदेश पारित किया गया, जो कि इन्हें अधिकार ही नहीं है, किस आधार पर एवं किसके आदेश से इनोवा वाहन एवं दूरी 3000 किलोमीटर प्रतिमाह की गयी है, इसकी जांच एक समिति से करायी जाये और इसमें पार्षदो को भी रखा जाये।
धरना स्थल पर महापौर जी की मौजूदगी में नगर आयुक्त द्वारा पार्षदो को डा0 चन्द्रशेखर को स्वास्थ्य विभाग के दो जोन के स्थान पर एक जोन का प्रभारी बनाने जाने एवं अन्य मांगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया। नगर आयुक्त के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।
धरने में भाजपा पार्षद दल के नेता सदन नवीन पंडित, पवन पाण्डेय, नीरज वाजपेई, विकास साहू, सौरभ देव, धीरेन्द्र त्रिपाठी, जितेन्द्र कनौजिया, पवन गुप्ता, अमित गुप्ता, सुधीर यादव, अभिनव शुक्ला ‘गोलू’, राजकिशोर, वीरेन्द्र सिंह, आकर्ष वाजपेई, सुनील कुमार, मनीष मिश्रा, अनिल यादव, राम नरायण, आदर्श गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।
