साफ चेतावनी-लापरवाही मेट्रो की, कष्ट भोग रही जनता,अब बर्दाश्त नहीं:मेयर प्रमिला पांडेय


रियलमीडिया नेटवर्क
कानपुर। नगर निगम मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में महापौर द्वारा कानपुर दक्षिण में सीवर, नाला भराव, दूषित जलापूर्ति जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए पार्षद नवीन पडिंत, सरोज चढ्ढा, नगर निगम, मेट्रो एवं जल कल अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी ।
बैठक में महापौर जी ने मेट्रो अधिकारियों से कहा कि आपके काम के कारण कानपुर दक्षिण की जनता परेशान हो रही है। स्वदेशी कॉटन मिल के पास सीवर लाईन जो 32 फुट नीचे पड़ी थी, मेट्रो कार्य में ध्वस्त होने पर 16 फुट पर डाल दी गयी, जिससे पानी आगे नहीं बढ़ रहा है और पानी वापस आ रहा है, गोविन्द नगर, बारा देवी, परमपुरवा, नौबस्ता, बर्रा की जनता परेशान हो रही है। सीवर, नाला का पानी बैक होने के कारण सीवर का पानी जलापूर्ति में भी जा रहा है, जिससे जनता को दूषित जलापूर्ति हो रही है, जनता प्रतिदिन पार्षदो को घेर रही है। दूषित जलापूर्ति से संक्रामक बीमारी फैल सकती है। आपसे विगत मार्च 2025 से लगातार कई बैठकों में स्वदेशी कॉटन मिल के पास 32 फुट के बराबर सीवर लाईन डालने हेतु कई बैठकों में निर्देशित किया गया, किन्तु अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया। स्वदेशी कॉटन मिल पर ही सीवर लाईन के उपर रिटेनिंग वॉल बना दी गयी है। बसन्त विहार, नौबस्ता में नाला को कवर्ड कर दिया गया, जिससे बसन्त विहार की जनता परेशान है। मेट्रो द्वारा रोज निविदादाता बदला जा रहा है। मेट्रो के कार्य के कारण कानपुर दक्षिण के 07 वार्ड की जनता प्रतिदिन परेशानी झेल रही है। हरबंश मोहाल, कराची खाना, भूसा टोली में अंडरग्राउंड टनल के ऊपर एवं आस-पास के मकानों में दरारे आ रही है।
महापौर ने कहा कि मै अभी इसी माह इजरायल की सरकारी यात्रा पर थी और उत्तर प्रदेश के गृह सचिव संजय प्रसाद (आईएएस) ने मुझे अखबारो की कटिंग भेजी, कि कानपुर दक्षिण की जनता गंदगी और जलभराव से त्रस्त है। आपको एक माह का समय प्रदान किया जाता है, यदि एक माह में समस्याओं का हल नहीं किया जाता है, तो अगले माह दिल्ली में मेट्रो वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता करूॅगी। मुख्य अभियन्ता (सिविल) सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने कहा कि मेट्रो द्वारा शहर में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट चलाये जा रहे है, अन्डग्राउन्ड टनल बना रहा है, लेकिन 32 फुट पर सीवर लाईन नहीं डाल पा रहे है। मेट्रो द्वारा सीवर लाइन, नाले का कार्य सैम-इंडिया को निविदा दी गयी है, सैम-इंडिया स्थानीय स्तर के कई निविदाताओं से कार्य करा रहा है, जबकि उक्त कार्य मैकेनाइज्ड होना चाहिए और ऐसी मशीनरी पूरे उत्तर प्रदेश में केवल दो स्थानों अलीगढ़ एवं आगरा में है, स्थानीय स्तर के निविदादाता कार्य नहीं कर सकते। मेट्रो अधिकारियों को प्रतिदिन कार्यो की मानिटरिंग करनी होगी कि पानी, एक इंच भी न भरे, साथ ही डि-स्लिटिंग करानी होगी, एक सीवेज पम्पिग स्टेशन स्वदेशी मिल के पास बनाना होगा ताकि जल भराव होने पर सीवेज पम्पिंग स्टेशन के माध्यम से पानी निकाला जा सके। पार्षद नवीन पंडित ने कहा कि गोविन्द नगर के घरो के बाहर नालियॉ भरी होने से भीषण बदबू आ रही है, पॉश कॉलोनियों के लोग परेशान है। जनता प्रतिदिन बोतलो में पानी भरकर मेरे कार्यालय आती है और सीवर युक्त जलापूर्ति दिखाती है। परमपुरवा, जालपा नगर, चावला मार्केट, नन्द लाल में काला पानी आ रहा है। मेट्रो द्वारा 100 मीटर-100 मीटर पर चेम्बर बनाये गये है, जबकि 55-60 मीटर पर चेम्बर बनना चाहिए। भविष्य में सफाई में समस्या आने पर लाईन घ्वस्त सकती है। पार्षद सरोज चढ्ढा ने कहा कि यदि 32 फुट पर सीवर लाईन नहीं डाली गयी, तो जूही बारा देवी, जूही बम्बुरहिया की लाईने ध्वस्त हो जायेगी। मेट्रो के पास पानी निकालने का पम्प तक नहीं है, बारा देवी के पास सीसी से नाले का पैक कर दिया गया है। जलकल विभाग अपने पम्प लगाकर पानी निकाल रहा है। मैने स्वयं के धन से कई बार जेनरेटर की व्यवस्था की है।
महाप्रबन्धक जलकल ने कहा कि आपसी सामजस्य से कार्य नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण समस्या आ रही है। जलकल द्वारा बराबर सहयोग किया जा रहा है, जलकल के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं का निराकरण कर रहे है।
बैठक के दौरान ही मा0 महापौर जी ने दूरभाष पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक सुशील कुमार से वार्ता की और उन्हें कानपुर की समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया। प्रबन्ध निदेशक द्वारा मा0 महापौर के निर्देशानुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में उ0प्र0 मेट्रो रेल कारपोरेशन के नीलेश वर्मा, बृजेश वर्मा, सैम-इंडिया के अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता, जोन-5 रामेन्द्र पाण्डेय इत्यादि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *