विधायक ने परिवहन मंत्री को बताई समस्याएं

दो नए रूटों पर बसें चलवाने की मांग
अवध दीक्षित
घाटमपुर (कानपुर)। क्षेत्रीय विधायक सरोज कुरील ने गुरुवार को लखनऊ स्थित आवास पर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से शिष्टाचार भेंट की। और उनसे घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न परिवहन संबंधी विषयों पर चर्चा की। इनमें क्षेत्र के दो नए रूटों पर बसें चलवाने की मांग भी शामिल है।
विधायक ने जिन मुद्दों को उठाया। उनमें नेयवेली पावर प्लांट के समीप नया बस स्टेशन बनवाने, घाटमपुर के पुराने बस स्टैंड का पुनः टेंडर कराकर जीर्णोद्धार कराए जाने, घाटमपुर के दो प्रमुख रूटों परास चौराहा, बावन बरीपाल, पडरी गंगादीन, अनुपुर सजेती होते हुए जनपद हमीरपुर तक एवं नौरंगा रोड चंदनपुर- मिलिकिनपुर, सीहूपुर, रार, पतारी, उमरी, पासीखेड़ा, पसेमा, भीतरगांव, साढ़ और रमईपुर होते हुए कानपुर तक बस सेवाएं प्रारंभ कराने की मांग की।
मालूम हो कि इन दोनों मार्गों पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। ऐसे में शीघ्र बस संचालन सुनिश्चित कराने का आग्रह किया गया।
विधायक ने कुछ महीने पूर्व कसबा पतारा में हुए एक्सीडेंट में मृत कुंवरपुर गाँव निवासी तीनों युवकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की भी मांग उठाई। मंत्री ने शीघ्र कारवाई करने का आश्वासन दिया।
विधायक सरोज कुरील ने बताया कि परिवहन मंत्री ने सकारात्मक रवैया दिखाते हुए जनहित में हरसंभव कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
फोटो- परिवहन मंत्री को पत्र सौंपती विधायक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *