सजेती में वृद्ध ने की पत्नी की हत्या, सिर पर पटरे से किया वार

पोते ने शोर मचाया तो उसका भी गला दबाया

दोनों के बीच किसी बात पर हुआ था विवाद
अवध दीक्षित
घाटमपुर (कानपुर)। बीते मंगलवार की देर रात सजेती थानाक्षेत्र के कोरियां गांव में एक वृद्ध ने अपनी पत्नी के सिर पर लकड़ी के पटरे से वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के समय उसका दस वर्षीय पोता मौजूद था। उसने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका भी गला दबा दिया और मौके से भाग निकला।
कोरियां गांव निवासी हीरालाल कोरी का बीते मंगलवार देर रात किसी बात पर पत्नी शिवकांती (60) से विवाद हो गया। विवाद के दौरान ही हीरालाल ने पास में रखा लकड़ी का पाटा उठाकर पत्नी के सिर पर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शिवकांती की मौत को मृत देख हीरालाल मौके से भाग निकला। वहीं, हीरालाल के नाती रौनक (10) ने दादी को जमीन पर खून से लथपथ पड़ा देखा। तो उसने शोर मचाना चाहा। जिसपर दादा ने उसका गला दबा दिया। रौनक बेहोश हो गया। इसी दौरान आरोपी मौके से भाग निकला। रौनक ने बताया कि घटना के समय घर पर सिर्फ तीन लोग ही मौजूद थे।
इधर, जब रौनक को होश आया तो उसने फोन पर घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त खून से सने लकड़ी के पटरे को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि सूचना मिली थी। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराने के साथ महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
एडीसीपी (साउथ) योगेश कुमार ने बताया कि आरोपी पति की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं। बताया कि उसे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। घटना को लेकर गांव के लोग सकते में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *