नगर निगम कार्यकारिणी बैठक पारित हुए महत्वपूर्ण प्रस्ताव

रियल मीडिया नेटवर्क
कानपुर। नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित किये गये जिनमें
नानाराव पार्क स्थित श्री श्याम महोत्सव पंडाल का संशोधित प्रस्ताव पारित हुआ, जिसमें 3 दिन की बुकिंग कराने वाले को एक दिन तैयारी एवं एक दिन सामग्री हटाने का कोई शुल्क नहीं लगेगा एवं पार्किग भी निःशुल्क रहेगी। जोन-5 की रू0 20 लाख के सात वार्ड -53, 02, 67, 20, 72, 50 में कार्य के प्रस्ताव पारित।
गृह कर की छूट दिनांक 30 सितम्बर 2025 तक बढ़ायी गयी।
वार्ड 25 अम्बेडकर नगर में गोपाला टॉवर से प्रतिष्ठा गेस्ट हाउस तक इण्टरलाकिंग रू0 17,95164/- के कार्य का प्रस्ताव पारित। वार्ड 21 खाड़ेपुर में बूथ अध्यक्ष सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राम गोपाल शुक्ल के नाम पर मुहल्ले का नामकरण पारित।
इन्द्रानगर-मकड़ीखेड़ा के अन्दर योगेश दीक्षित के घर तक जाने वाले मार्ग का नाम स्व0 योगेश दीक्षित मार्ग का नामकरण।परशुराम वाटिका में पालिका स्टेडियम के बाउन्ड्रीवॉल में बने गेट के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी।
कन्वेंशन सेन्टर, चुन्नीगंज को नगर निगम कानपुर को हस्तानान्तरित करने एवं नगर निगम को वर्ष में 30 दिन निःशुल्क कार्यक्रम करने का प्रस्ताव पारित।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर नगर ने अवगत कराया कि नगर निगम, कानपुर में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी केवल दो पद स्वीकृत है। स्व0 श्याम बिहारी मिश्रा मार्ग डबल पुलिया से शास्त्री ढाल की ओर जाने वाले चौक का नाम विश्वकर्मा चौक किया गया।एक्सप्रेस रोड जाने वाले मार्ग का नामकरण पूर्व मुख्यमंत्री राम प्रकाश गुप्त के नाम पर किया गया।दादानगर समानान्तर सेतु का नामकरण विश्वकर्मा श्रम सेतु किया गया। कानपुर नगर स्थित चकेरी हवाई अड्डे का नाम पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव पारित, नामकरण किये जाने हेतु प्रस्ताव को राज्य एवं केन्द्र को प्रेषित किया जायेगा।नगर निगम अपने गोद दिये गये सभी पार्को, रैन बसेरा एवं बारातशाला को अपने अधिकार में लेने का प्रस्ताव पारित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *