वनाधिकारी की मिलीभगत से रातोरात गायब हो रहे वेशकीमती पेड़


भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी ने सीएम से की शिकायत
भरुआ सुमेरपुर। हाईवे किनारे खड़े वेश कीमती पेड़ वनाधिकारियों की मिलीभगत से रातोंरात काट कर गायब किए जा रहे हैं। इस पर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी ने आपत्ति जताकर मामले की शिकायत डीएफओ से की। डीएफओ ने मामले की जानकारी देने से इनकार करते हुए भाजपा नेता को झिड़कते हुए कहा कि हम आपको बताने के लिए बाध्य नहीं है। भाजपा नेता ने प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री से करते हुए जांच की मांग की है।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव का आरोप है कि वन विभाग की मिलीभगत से चंदपुरवा गेट से लेकर प्रेमनगर तक हाइवे किनारे खड़े शीशम, लभेड़ आदि के वेशकीमती पेड़ काटकर रातों रात गायब किए जा रहे हैं। भाजपा नेता ने इस प्रकरण से डीएफओ अरविंद श्रीवास्तव को फोन से अवगत कराया। बातचीत के दौरान तैश में दिखे डीएफओ ने भाजपा नेता से कहा कि वह बताने के लिए बाध्य नहीं है और फोन काट दिया। यह बात भाजपा के मीडिया प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव को नागवार लगी। उन्होंने बातचीत का ऑडियो वायरल करके अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया। कहा कि सरकार में अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से सबूत के साथ करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी अजय कुमार वर्मा ने बताया कि जिला मीडिया प्रभारी की शिकायत पर वन दरोगा को मौके पर भेज कर जांच कराई गई है। पेड़ काटे नहीं गए बल्कि अधिक बारिश के चलते हुई कटान से धराशाई हुए हैं। धराशाई हुए पेड़ों की रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *