
घर पर ही बरामद हुई नगदी जेवरात
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के इमिलिया थोक के वार्ड संख्या दो में रविवार की रात किराना व्यापारी के आवासीय मकान से गायब हुई लाखों की नगदी एवं जेवरात का पुलिस ने 6 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। पुलिस ने गृहस्वामी सहित उसके भाई को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की है। चोरी गई नगदी एवं जेवरात घर से ही पुलिस ने बरामद कर मामले का पटाक्षेप किया है। पूंछतांछ में दोनों भाइयों के मध्य आपसी विवाद सामने आया है।
कस्बे के वार्ड संख्या दो के निवासी अनमोल अनुरागी ने सुबह पुलिस को अवगत कराया कि उसके रिहायशी मकान से अज्ञात चोर साढे सात लाख रुपये नकद तथा करीब चार लाख के जेवराज चोरी कर ले गए हैं। घटना की सूचना पाकर फैक्टरी एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। शंका होने पर उन्होंने घटनाक्रम से थानाध्यक्ष अनूप सिंह को अवगत कराया। थानाध्यक्ष अनूप सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गहनता के साथ छानबीन की। फोरेंसिक टीम ने उस अलमारी की सघन तलाशी ली। जिससे साढे चार लाख नगद तथा चार लाख के जेवराज चोरी होने का दावा किया जा रहा था। गृह स्वामी के बार-बार बयान बदलने से पुलिस का शक गहराया और थानाध्यक्ष के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम ने अलमारी की सघन तलाशी ली। इसके बाद पुलिस को अलमारी से ही चोरी गई नगदी एवं जेवरात बरामद हो गए। इसी तरह पुलिस ने छोटे भाई आशीष के कमरे में तीन लाख की नगदी बरामद करके घटना का पटाक्षेप करते हुए दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। थाने में पूंछतांछ के दौरान दोनों भाइयों ने कबूल किया कि उन्होंने आपसी विवाद के चलते चोरी की झूठी खबर पुलिस को दी थी। पूंछतांछ के बाद पुलिस ने दोनों को रिहा कर दिया है। यह घटना कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है।
