भरुआ सुमेरपुर। आर्य समाज ने राजकीय महाविद्यालय कुछेछा में शिविर लगाकर बाढ़ पीड़ितों की मदद शुरू की है।
आर्य समाज के डॉ विवेक कुमार आर्य ने बताया कि संगठन के लोग शिविर में 24 घंटे मौजूद रहकर पूड़ी सब्जी तैयार करके बाढ़ पीड़ितों को घुम घुमकर वितरित कर रहे हैं। संगठन के कार्यों में उमेश आर्य, दिनेश गुप्ता गप्पू, विकल्प श्रीवास्तव, गोविंद आर्य, चंद्रशेखर गुप्ता चंदू, अंकित सिंह रानू आदि सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

