राठ——- कोतवाली क्षेत्र के बिलरख गांव में स्थित तालाब की जल निकासी की नाली पूरी तरीके से अवरुद्ध होने से गांव में जलभराव एवं जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। जिससे ग्रामीण, महिलाओं, बुजुर्गों और स्कूली बच्चों सहित बाइक सवारों को निकलने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कोतवाली क्षेत्र के बिलरख गांव के निवासी भारत पुत्र श्याम सुंदर ने आज सोमवार को तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके गांव के उधव तालाब के जल निकासी की नली पूरी तरीके से अवरुद्ध हो गई है। जिस गांव में जल भराव की स्थिति बनी हुई है। तथा ग्रामीणों का निकलना दूभर हो चुका है। तथा जलजमाव होने से संक्रामक बीमारियों के भी फैलने का खतरा बना हुआ है। वह बीते दो महीने से ऑनलाइन शिकायत कर रहा है। लेकिन ग्राम सचिव मौके पर ना जाकर फर्जी अच्छा लगा कर शिकायत का गलत निस्तारण दिखा देता है। जबकि वास्तविकता में समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।उसने आज उप जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में उप जिलाधिकारी ने समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया है।
