
कानपुर। पत्रकारिता के गढ़ कानपुर में
आज कीर्तिशेष प्रवीण दीक्षित, संस्थापक सदस्य कानपुर प्रेस क्लब की पावन जयन्ती के अवसर पर “आत्मनिर्भर भारत योजना में मीडिया की भूमिका” विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन कानपुर प्रेस क्लब, नवीन मार्केट, कानपुर में किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार स्टेट ब्यूरोचीफ पेज3न्यूज व द बैनर के संपादक पीयूष त्रिपाठी को प्रवीण शोध संस्थान की ओर से “प्रवीण पत्रकार सम्मान” प्रदान किया गया व “आत्मनिर्भर भारत योजना में मीडिया की भूमिका” विषयक गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार श्री इन्द्र मोहन रोहतगी ने की एवं मंच संचालन कवि मुकेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक सलिल विश्नोई ने कहा कि मीडिया देश का चौथा स्तम्भ के रूप में बहुत बड़ी ताकत है। आत्मनिर्भर भारत केवल एक सरकारी योजना नहीं बल्कि राष्ट्रीय आंदोलन है। इसे सफल बनाने में मीडिया की भूमिका निर्णायक है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इन्द्र मोहन रोहतगी ने कहा कि मीडिया को चाहिए कि सरकार द्वारा जनहित के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में आम जनता को जागरूक रखे ।
द मारल समाचार पत्र के संपादक शिवशरण त्रिपाठी ने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत योजना में मीडिया की भूमिका” अत्यंत प्रासंगिक और महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री जी ने आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया है, जिसका मूल उद्देश्य भारत को आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी दृष्टि से स्वावलंबी बनाना है।
प्रो अरुण कुमार दीक्षित, प्राचार्य डी0ए0वी0 कालेज ने कहा कि आज का युवा रोजगार पाने के साथ-साथ रोजगार देने की क्षमता भी रखता है। मीडिया जब उद्यमिता, नवाचार और डिजिटल स्टार्ट-अप की जानकारी देता है तो युवाओं को नए अवसर मिलते हैं इस प्रकार देश आत्मनिर्भर भारत बनता है । योगेश श्रीवास्तव ने कहा की आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए मीडिया ही नहीं बल्कि देश की सभी संस्थाओं एवं प्रतिष्ठानों को अपनी अपनी भूमिका निभानी चाहिए तभी देश आत्म निर्भर बन सकता है।
डॉ ज्ञान चन्द्र अवस्थी ने कहा कि प्रवीण जी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे । उनके जैसा पत्रकार भूतो न भविष्यत। सभी पत्रकारों को उनके आदर्शों पर चलना चाहिए । उन्होंने कहा की मीडिया यदि केवल चुनौतियों को दिखाने की बजाय समाधान और संभावनाओं पर फोकस करे तो समाज में आत्मनिर्भर भारत के लिए एक सकारात्मक वातावरण निर्मित हो सकता है।
एक संदेश और यूनाइटेड भारत अखबार के समूह संपादक मनोज मिश्र, लखनऊ ने कहा कि पत्रकारिता भले ही आज मिशन ना रह कर व्यवसाय बन गई हो, फिर भी समाज के प्रत्येक क्षेत्र में इसका दखल है इसलिए आत्म निर्भर भारत योजना की सफलता के लिए इसके महत्व की उपेक्षा नहीं की जा सकती है ।
इस अवसर पर डॉ रमेश वर्मा, राज्य मुख्यालय में मान्यता प्राप्त शैलेन्द्र तिवारी, प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस बाजपेयी, महामंत्री शैलेश अवस्थी, महेश शर्मा, आलोक पाण्डेय, सुशील मिश्र, योग गुरु ज्योति बाबा, अरविन्द शुक्ल, वेद गुप्ता, दीपक सिंह यादव, मनोज कुमार गुप्ता, भानु प्रताप द्विवेदी, दिनेश शुक्ल अधिवक्ता, दीप चंद्र गुप्ता, सचिन पाण्डेय, पी0दीक्षित, कपिलेश आदि अनेक महानुभाव भी उपस्थित रहे एवं अपने-अपने विचार रखे । आयोजक पुरुषोत्तम दीक्षित प्रवीण शोध संस्थान ने सभी को धन्यवाद दिया। पेज3न्यूज के सी ईओ डा. परविंदर सिंह व सभी स्टाफ ने इस सम्मान के लिए बधाई दी है।
