यशोदा नगर कानपुर। निर्जला एकादशी पर काली पूजा चौराहा में नवयुवकों ने पूरे दिन मीठा शरबत, जीरा पेय व बिस्कुट के पैकेट बांटकर पुण्य कमाया। मेन रोड पर लगाए गए शरबत के स्टाल पर सैकड़ों लोगों ने दोपहर से लेकर शाम तक शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाई। यहां लगाए गए स्टाल में शाम तक लोग आए, गाड़ी रोकी और मनमाफिक शरबत ग्रहण किया। क्षेत्रीय निवासियों के साथ कृपाशंकर तिवारी पप्पू प्रिंस, एडवोकेट ललित चतुर्वेदी, जयशंकर त्रिवेदी, करूणेश शुक्ला, बिन्नू, मोहित, नागेन्द्र यादव, शरद गुप्ता, अनुराग गुप्ता सहित दर्जनों आयोजको ने लोगों को बड़े प्रेम से शरबत वितरित किया।


