भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने दीवाल फांद कर घर में घुस गया और अंदर सो रही महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बाद में जान से मार देने की धमकी देकर भाग निकला। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
एक गांव की महिला का आरोप है कि वह सोमवार की रात घर में सो रही थी। रात करीब 1:00 बजे गांव निवासी राजेश प्रजापति दीवाल फांदकर घर में घुस आया और उसे जमीन पर पटक कर गला दबाकर लज्जा भंग करने की कोशिश की। थोड़ी देर बाद वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है।
