जगदीश श्रीवास्तव विशेष संवाददाता
राठ हमीरपुर। ऑनलाइन व्यापार और इंस्पेक्टर राज से पीड़ित होने के बावजूद बुंदेलखंड के व्यापारियों ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आतंकवाद के विरुद्ध साथ देने की ठान ली है। पूरे बुंदेलखंड के व्यापारीगण पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद के विरोध में केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान के ऊपर किए गए करारे हमले को लेकर केंद्र सरकार का पूर्ण साथ देने को दृढ़ प्रतिज्ञ हैं। बुंदेलखंड के व्यापारियों का बेबाक रूप से कहना है कि कूटनीति सरकार जाने, हम सब व्यापारीगण दुश्मन देशों के साथ कोई भी व्यापार करने को राजी नहीं हैं और जहां तक संभव होगा दुश्मन देशों को आर्थिक रूप से कमजोर करने का प्रयास ही करते रहेंगे।
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रादेशिक महामंत्री उरई निवासी दिलीप सेठ ने कहा कि पहलगाम में जो घृणित हमला पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों से कराया गया, उस से पूरा देश ही दुखी और आक्रोशित हो गया था और जन भावनाओं का सम्मान रखते हुए केंद्र सरकार ने भारतीय सेना को पाकिस्तान को सबक सिखाने हेतु, कब- कैसे निर्णय लेना है, स्वतंत्र कर दिया। ऐसे में सेना ने अपनी रणनीति के तहत पाकिस्तान के ऊपर मिसाइल हमला करके उसे काफी आघात पहुंचाया। वैदेशिक नीति को देखते हुए केंद्र सरकार ने सबक सिखाने के बाद सीज फायर घोषित किया और आगे जब भी इस प्रकार की घटना होगी तो और भी घातक प्रहार पाकिस्तान के ऊपर किया जाएगा। पाकिस्तान और हिंदुस्तान दोनों ही परमाणु शक्ति से संपन्न देश हैं ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना ने जो भी आक्रमण किया, वह सुनियोजित और साहसी किया। भविष्य में गड़बड़ होने पर और भी माकूल जवाब दिया जाएगा, तथा पाकिस्तान को सहायता पहुंचाने वाले देशों को व्यापारीगण अपनी व्यापारिक नीति के तहत आर्थिक हानि भी पहुंचाएंगे।
बांदा निवासी व्यापार मंडल की जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश सर्राफ ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि केंद्र सरकार को दो-तीन दिन और आक्रमण करके आतंकवाद बिल्कुल से कुचल देना चाहिए था और अजरबैजान और तुर्की के साथ-साथ चीन से भी व्यापारिक संबंध समाप्त कर देना चाहिए।
ललितपुर निवासी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश चेयरमैन महेंद्र मयूर जैन का कहना है कि जो भी केंद्र सरकार ने किया वह बिल्कुल समयानुकूल निर्णय था, जनभावना का सम्मान था और होना भी चाहिए था। जहां तक व्यापारिक संबंधों की बात है तो तुर्की और अजरबैजान के साथ-साथ चीन से भी संबंध समाप्त कर लेना चाहिए।
चित्रकूट के जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने निसंकोच कहा कि व्यापारीगण केंद्र सरकार की कार्यवाही से पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं और यह व्यापारियों का ही सकारात्मक कार्य है, कि उन्होंने तुर्की और अजरबैजान जैसे पाकिस्तान के मित्र देशों से जो कि कहीं ना कहीं आतंकवाद को पोषित कर रहे हैं, व्यापारिक संबंध समाप्त कर लिए हैं। यह देर से ही सही दुश्मन देश के लिए बहुत ही घातक होगा। हमीरपुर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष के जी अग्रवाल का कहना है कि इसमें कोई संदेह नहीं कि व्यापारीगण प्रारंभ से ही भामाशाह की परंपरा को निभाते हुए हमेशा से देशभक्त रहे हैं। आज देश के 24 राज्यों के व्यापारियों ने व्यापारियों ने पाकिस्तान की मदद करने वाले तुर्की और अजरबैजान से अपने व्यापारिक संबंध तोड़ दिए हैं और प्रयास में है कि इनको यथासंभव आर्थिक रूप से कमजोर किया जा सके।
महोबा के व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष भागीरथ नगायच के विचार भी कमोवेश इन्हीं व्यापारी पदाधिकारियों से मिलते जुलते हैं।उन्होंने कहा कि लगभग हर समय व्यापारियों का उत्पीड़न होता रहता है, कभी जीएसटी वालों के द्वारा, तो कभी ऑनलाइन के व्यापार के द्वारा। फिर भी यह समय देशभक्ति का है और अपनी तमाम पीड़ा को परे रखकर वह भी चाहते हैं कि दुश्मन देश को कहीं से भी पनपने न दिया जाए।
आश्चर्यजनक तथ्य है कि आजकल व्यापारियों के ऊपर घटतौली – बेईमानी का आरोप लगाना आम बात हो गई है। फिर भी ऐसे समय सर्वप्रथम व्यापारियों ने दुश्मन देश के प्रति जो अलख जगाई है, उसका परिणाम काफी सकारात्मक ही निकलेगा।
