भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के ग्राम पचखुरा बुजुर्ग के एक युवक ने पिता पुत्र पर आए दिन रंगदारी मांगने तथा घर से अवैध असलहा बिक्री करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है।
पचखुरा बुजुर्ग निवासी रज्जू खेंगर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि पड़ोसी अनुज उर्फ बिल्ला ने अपने पिता रामआसरे खेंगर के साथ मिलकर उसे तथा उसकी पत्नी रानी को गाली गलौज कर मारा पीटा और आए दिन रंगदारी मांगते हैं। पीडित का आरोप है कि अनुज उर्फ बिल्ला अपनी दुकान से नाजायज असलहा की बिक्री करता है। पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 352, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
