हमीरपुर। सेंटर में काम करते समय गर्मी के चलते गश खाकर गिरी एनम की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद सभी कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतका की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
Gमौदहा कस्बे के मोहल्ला सिजवहिया निवासी शमा परवीन 35 वर्ष पत्नी मुस्तकीम स्वास्थ्य विभाग में एनम के पद पर मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन एनम सेंटर बिगहना में तैनात थी। बताते हैं कि आम दिनों की तरह सोमवार को भी वह ड्यूटी जाकर अपना काम कर रही थी। उसी दौरान गर्मी के चलते गश खाकर टेबल पर ही गिर गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। एनम की मौत की खबर सुनते ही स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया। उसके बाद सभी कर्मचारियों ने सीएचसी में एक शोक सभा आयोजित कर मृतका की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर मृतक परिवार को दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने की दुआ की।मृतका अपने पीछे दो पुत्री एक पुत्र सहित तीन मासूमों को रोता बिलखता छोड़ गई है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। इस सम्बंध में सीएचसी अधीक्षक डा. रजत रंजन तिवारी ने बताया कि वह सबसे कर्मठ एनम में से एक थी। जिसकी कमी पूरी नहीं हो सकती है। उनकी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं और विभाग द्वारा जो भी सहयोग होगा दिलाया जाएगा।
