भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के बस स्टैंड में देशी शराब ठेका के बाहर एक अज्ञात अधेड़ का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।
सोमवार को सुबह एक अज्ञात अधेड़ का शव देशी शराब ठेका के बाहर पड़ा मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। परंतु सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया है। चर्चा है कि मृतक कस्बे में घूम कर कबाड़ बीनने कार्य करता था। साथ ही शराब का आदी था। आशंका है कि इसकी शराब पीने से मौत हुई है।
